सम्पर्क सू़त्र

भौगोलिक स्थिति

संस्थान उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद में 26027’ उत्तरी अक्षांश एवं 80014’ पूर्वी देशान्तर पर और औसत समुद्र तल से 152 मीटर ऊँचाई पर स्थित है तथा कानपुर सेन्ट्रल रेलवे स्टेशन से लगभग 12 कि.मी. की दूरी पर पश्चिम दिशा में जी.टी. रोड पर स्थित है ।


जलवायु की दृष्टि से यह अर्ध-शुष्क से अधो-आर्द्र क्षेत्र में आता है । सामान्यतया ग्रीष्म ऋतु अत्यंत गर्म और शीत ऋतु अत्यंत ठंडी और शुष्क रहती हैं । औसत वार्षिक वर्षा लगभग 900 मि.मी. होती है ।